Samastipur News:भाकपा के सम्मेलन में 75 सदस्यीय जिला परिषद चयनित

उवि बिरनामा तुला परिसर में विनोद कुमार समीर, सुधीर कुमार देव, सीता सिन्हा, शाहिद अंसारी व जयकृष्ण दत्त की अध्यक्ष मंडली में शुरू हुई

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:34 PM

Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा का 16 वां जिला सम्मेलन सोमवार को उवि बिरनामा तुला परिसर में विनोद कुमार समीर, सुधीर कुमार देव, सीता सिन्हा, शाहिद अंसारी व जयकृष्ण दत्त की अध्यक्ष मंडली में शुरू हुई. सम्मेलन के प्रारंभ में अनिल प्रसाद ने शोक प्रस्ताव पेश किया गया. इसमें 222 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उद्घाटन भाषण सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश झा ने दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के अंदर जन संगठन का निर्माण कर किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों व महिलाओं का समाज बनाकर उनके हक और अधिकार की लड़ाई को तेज करने की जरूरत है. कार्य रिपोर्ट सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने पेश किया. इस पर 48 प्रतिनिधियों ने बहस कर सम्मेलन में रिपोर्ट को पूर्ण किया. इसमें 75 सदस्यीय जिला परिषद का चयन किया गया. जिसके जिला सचिव के रूप में तीसरी बार सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना को चुना गया. बिहार राज्य का सम्मेलन 8 से 12 सितंबर को पटना में होगा. जिसके लिए 17 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. समापन भाषण रामचंद्र महतो ने दिया. उन्होंने नई कमेटी का अभिनंदन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को हटाने के लिए 2025 के चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सदस्यों को लगने की जरूरत है. सम्मेलन का अभिनंदन राज्य परिषद सदस्य प्रयागचंद मुखिया, गजेंद्र चौधरी, संजय कुमार, रामविलास शर्मा, रामपरीक्षण राय, आनंद वर्धन, सूर्यदेव पांडेय, राम कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है