आरपीएफ में 55 साल वालों को पैसेंजर डयूटी नहीं

आरपीएफ में 55 साल वालों को पैसेंजर डयूटी नहीं

By Prabhat Khabar | July 15, 2020 9:31 AM

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद आरपीएफ ने 55 साल से अधिक उम्र के अपने सभी जवानों को पैसेंजर डयूटी में नहीं लगाने का आदेश दिया है.

इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित जवानों को भी यात्रियों से सीधे संपर्क में आने वाली सेवाओं से अलग रखा जायेगा. ऐसा जवानों में संक्रमण का खतरा नहीं फैले इसके लिये यह निर्णय लिया गया है. वहीं रेल मंडल की ओर से इस बावत मुख्यालय स्तर से भी इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है.

इसके अलावा आरपीएफ जवानों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिये समस्तीपुर, सहरसा सहित सभी 8 पोस्ट पर विटामिन सी की गोली उपलब्ध करायी गयी है. जिसका सेवन जवान कर सकेंगे. इसके अलावा आयुष मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत जवानों को दी गयी है. इसमें काड़ा का उपयोग, तुलसी, गिलाय का सेवन, गर्म पानी पीना आदि मुख्य रुप से शामिल है. जिससे इन जवानों में संक्रमण का खतरा कम से कम किया जा सके.

इधर, संक्रमण के खतरे को देखते हुए आरपीएफ ने सभी बैरक को सेनिटाइज करवाया है. इसके अलावा खाना पकाने वाले स्थान व कुक पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही है. जिससे संक्रमण को कम से कम किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version