Samastipur : दलसिंहसराय स्टेशन पर पकड़े गये 53 बेटिकट यात्री

जिले के दलसिंहसराय स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 17, 2025 10:29 PM

Samastipur : समस्तीपुर . जिले के दलसिंहसराय स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 53 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इनसे 16,740 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. बता दें कि सोनपुर मंडल में 1 से 15 अप्रैल तक चले विशेष टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल तीस हजार बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इस अभियान में स्टेशनों से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर गहनता से टिकट जांच की गई. जिससे दो 2 करोड़ रुपए का राजस्व जुर्माने के रूप में अर्जित किया गया. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है