Education news from Samastipur:पांच श्रेणियां बनाकर 43 बीमारियों की होगी स्क्रीनिंग

बाल स्वास्थ्य संरक्षा को लेकर एक अभिनव पहल की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से यह अभियान चलायेगा

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:19 PM

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : बाल स्वास्थ्य संरक्षा को लेकर एक अभिनव पहल की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से यह अभियान चलायेगा. इसके तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों के विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग होगी. इसके आधार पर उनका ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जायेगा. जरूरत के अनुकूल निःशुल्क इलाज किया जायेगा. बेहतर स्वास्थ्य और सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था के लिए यह योजना शुरू की जायेगी. योजना के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्यवर्द्धन को लेकर विशेष स्क्रीनिंग होगी. इसके तहत बच्चों की 43 तरह की बीमारियों की स्क्रीनिंग किए जाने की व्यवस्था की जायेगी. यह अभियान विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित किया जायेगा. हर महीने इन सब पर जांच कर रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. इसके आधार पर जिले के बच्चों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखा जायेगा. बच्चों में बीमारियों की स्क्रीनिंग के लिए जन्म दोष से लेकर चाइल्डहुड डिजीज, विकास में बाधा जैसी पांच श्रेणियां बनाई गई है. इसके तहत कुल 43 बीमारियों की स्क्रीनिंग होगी. विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब तक सामान्य जांच की प्रक्रिया होती थी. लेकिन विशेष परिणाम की प्राप्ति को लेकर अब इसमें बदलाव किया जा रहा है. इस योजना की सफलता के लिए राज्य, जिला और प्रखंड स्तर तक समिति बनाई जानी है. समिति में स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों को रखा जाना है. इन सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है