Samastipur News:36 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाइकिल
समाहरणालय परिसर में समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद शांभवी चौधरी ने 36 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइिकल प्रदान किया.
Samastipur News: समस्तीपुर : समाहरणालय परिसर में समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद शांभवी चौधरी ने 36 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइिकल प्रदान किया. दिव्यांगजनों के लिये मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण क्षेत्र योजना (संबल योजना) के तहत जिले के 1364 दिव्यांगजनों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है. यह योजना नि:शुल्क है एवं इस योजना का लाभ लेने के लिये दिव्यांग का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिये. दिव्यांग की आय दो लाख से कम होना चाहिये. दिव्यांग का प्रकार चलंत दिव्यांग होना चाहिये, जिसका लोकोमोटर न्यूनतम 60 प्रतिशत होना चाहिये.दिव्यांग बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिये. विशेष श्रेणी के चलंत दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगारपरक जिनको कार्यस्थल पर महाविद्यालय जाने के लिये तीन किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी तय करनी पड़ती हो. एक बार लाभ लेने के बाद 10 वर्षों तक दुबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
