उठा शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन का मुद्दा
शाहपुर पटोरी. प्रखंड पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ नवकंज कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गयी. साथ ही शत-प्रतिशत लोगों को विद्युत कनेक्शन मिले, इसको लेकर सदस्यों ने अपनी बात बैठक में रखी. बैठक […]
शाहपुर पटोरी. प्रखंड पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ नवकंज कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गयी. साथ ही शत-प्रतिशत लोगों को विद्युत कनेक्शन मिले, इसको लेकर सदस्यों ने अपनी बात बैठक में रखी. बैठक में सदस्यों ने एमडीएम, बीआरजीएफ सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने कहा कि पटोरी को उसका वाजिब हक जल्द ही मिलेगा. हम सदन में इसके लिए लगातार आवाज उठा रहे है. बैठक में पूर्व उपप्रमुख सत्येन्द्र कुमार ने जनहित से जुड़े कई मुद्दे उठाये. बैठक में उपप्रमुख अभिमन्यु प्रसाद राय, जिला पार्षद अर्जुन सहनी, डा़ मृगेन्द्र कुमार, पंसस अशर्फी राय, प्रणीता राय, सुलोचना, मुखिया ब्रजनंदन चौधरी, भुवनेश्वर राय, राजेश राम, शिव कुमार चौधरी, ललन महतो, नवीता कुमारी, प्रियंका सुमन, सुनैना देवी, चंदा देवी, मो़ मोहसीन, अवधेश राय सहित कई लोग मौजूद थे.
