Vaibhav Suryavanshi:वैभव सूर्यवंशी के नाम लगे 252 पौधा

14 वर्षीय वैभव के विश्व रिकॉर्ड पारी और शानदार प्रदर्शन से कुछ ही पारी में बनाये गये कुल 252 रन के उपलक्ष्य में ताजपुर की द एलिट सोसायटी के द्वारा 252 पेड़ लगाये गये.

By Ankur kumar | June 9, 2025 5:58 PM

Vaibhav Suryavanshi: ताजपुर : अभी हाल ही संपन्न हुए आईपीएल में जिले के ताजपुर निवासी 14 वर्षीय वैभव के विश्व रिकॉर्ड पारी और शानदार प्रदर्शन से कुछ ही पारी में बनाये गये कुल 252 रन के उपलक्ष्य में ताजपुर की द एलिट सोसायटी के द्वारा 252 पेड़ लगाये गये. उसके द्वारा लगाये गये 24 छक्के के लिए 24 आम के पेड़ शामिल थे. वैभव के घर के पास ही मोतीपुर ठाकुरबाड़ी परिसर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके पिता संजीव सूर्यवंशी को संस्था के अध्यक्ष और पर्यावरण सांसद जितेंद्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र एवं एक आम का पौधा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने अपने हाथों में 252 पेड़ लेकर वैभव के उज्जवल भविष्य की कामना की. उसके बाद संजीव सूर्यवंशी के हाथों उनके आवासीय परिसर में 5 आम के पौधे लगा कर इस अभियान की शुरुआत की गई. वहीं आसपास के लोगों को सौ से ज्यादा पौधे भेंट किये गये. वैभव के नाम पर लगाकर पेड़ों को सुरक्षित रखने का वचन लिया गया. कार्यक्रम में द एलिट सोसायटी के सभी सदस्य के साथ आशा सेवा संस्थान के अमित वर्मा, मिथिलेश वर्मा, बलवंत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह बबलू, धर्मेन्द्र यादव, दिनेश झा, शंकर सिंह, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेश कुमार अंशु, राजीव सूर्यवंशी, नवीन सिंह, विकास सिंह, विपिन कुमार, विकास कुमार, कुमार अनुशीलन, डॉ ज्वाला प्रसाद रॉय, उमेश कौशिक, डॉ आरके रंजन, डॉ आरपी सिंह, पंकज कुमार, ऋषिराज झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है