Samastipur : 25 मछुआरों को मिला मत्स्य विपणन कीट

राज्य योजनान्तर्गत मछुआ कल्याण योजना के तहत 25 मत्स्य विपणन कीट का वितरण किया.

By ABHAY KUMAR | December 24, 2025 6:30 PM

समस्तीपुर . केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान पार्षद तरुण कुमार व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय में राज्य योजनान्तर्गत मछुआ कल्याण योजना के तहत 25 मत्स्य विपणन कीट का वितरण किया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लघु मत्स्य कृषकों के आय में वृद्धि के साथ शिकारमाही में लागत कम करना एवं मछलियों को बाजार में आसानी से उपलब्धता एवं बिचौलिए से बचाव करना प्रमुख है. इसमें मत्स्य कृषकों की आजीविका में मदद मिलेगी एवं परिवारिक आय में अभिवृद्धि होगी. इस कीट के माध्यम से मछलियों को अधिक समय तक सुरक्षित, ताजा एवं हाइजेनिक रूप से रखने में सहायता मिलेगी एवं निकटवर्ती दैनिक हाटों के जरिए मत्स्य उपभोक्ताओं को ताजी मछलियां मिल सकेगी. इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी – सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य योजना के तहत मत्स्य शिकारमाही तथा बेचने हेतु समस्तीपुर को 60 मत्स्य विपणन कीट का लक्ष्य प्राप्त है. इसमे एक पैकेज के रूप में फेंका जाल, गिल नेट, हॉडी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं इन्सुलेटेड आईस बॉक्स देने का प्रावधान है. यह योजना शत-प्रतिशत सरकारी अनुदान अर्थात निःशुल्क दी जा रही है. शेष विपणन कीट का वितरण भी यथाशीघ्र की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है