Samastipur : हथियार के बल पर फाइनेंस कमी से 24000 की लूट

प्रखंड क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत के एक पुल के समीप से मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से चौबीस हजार लूट लिये.

By DIGVIJAY SINGH | November 11, 2025 10:28 PM

मोरवा . प्रखंड क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत के एक पुल के समीप से मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से चौबीस हजार लूट लिये. बताया जाता है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. मौके से फरार हो गये घटना के बारे में बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी क्षेत्र से कलेक्शन कर समस्तीपुर की तरफ लौट रहा था. इसी क्रम में गंगापुर की ओर से आ रहे बदमाशों ने पैसे और लैपटॉप लूट लिये. इसकी जानकारी डायल 112 की मिली. मौके पर पहुंची टीम ने हालात का जायजा लेते हुए अगल-बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि घटनास्थल जमुआरी नदी के बीच पर बना पुलिया है. महज प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी 500 मीटर है. बड़े पैमाने पर लोगों का आना-जाना यहां लगा रहता है फिर भी बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है