Samastipur News:सम्मेलन में 23 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का हुआ चयन

भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन शहीद भगत सिंह नगर जननायक कर्पूरी सभागार में हुआ. झंडोत्तोलन जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने किया.

By ABHAY KUMAR | June 23, 2025 6:20 PM

फोटो संख्या : 3 सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन शहीद भगत सिंह नगर जननायक कर्पूरी सभागार में हुआ. झंडोत्तोलन जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने किया. अध्यक्षता महावीर पोद्दार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह व फिरोजा बेगम ने संयुक्त रूप से की. पर्यवेक्षक ललन कुमार थे. उद्घाटन करते हुए जिला सचिव ने कहा कि भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा. यह सरकार न सिर्फ संविधान और लोकतंत्र को धीरे-धीरे कुचल रही बल्कि देश भर में नफरत और हिंसा की राजनीति की आर में भय और भ्रष्टाचार का माहौल पैदा कर दिया है. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने प्रतिवेदन पेश किया. इस पर 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लेकर समृद्ध किया. सर्वसम्मति से 23 सदस्यीय प्रखंड कमेटी चुना गया. सचिव गंगा प्रसाद पासवान चुने गये. कमेटी में महावीर पोद्दार, फूलबाबू सिंह, फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, शंकर प्रसाद यादव, राम भरोस राय, विजय राम, राहुल राय, अर्जुन दास, महेश प्रसाद सिंह, अमरजीत पाल, पप्पू यादव, रामबलि सिंह, हेमन्त सिंह, नवीन सिंह, रोहित पासवान, मो. फरमान, मो. कमालूद्दीन, मो. उस्मान, रामसगुण सिंह एवं रामसुदीन सिंह चयनित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है