Bihar News: समस्तीपुर में क्रिकेट मैच देखने गया था किशोर, अगली सुबह तालाब किनारे सिर कटी लाश मिली

Bihar News: समस्तीपुर के नौवाचक गांव में 14 वर्षीय किशोर प्रिंस कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका खून से लथपथ शव तालाब किनारे सीढ़ियों के नीचे मिला. वह क्रिकेट मैच देखने गया था और सुबह सिर कटी लाश के रूप में मिला.

By Anshuman Parashar | July 13, 2025 6:05 PM

Bihar News: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 14 वर्षीय किशोर प्रिंस कुमार की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव गधा पोखर के किनारे सीढ़ियों के नीचे खून से सना हुआ मिला. मृतक की पहचान नौवाचक गांव निवासी अमरजीत राय के पुत्र के रूप में की गई है.

रात में गया था क्रिकेट मैच देखने, फिर नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार शनिवार रात गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. प्रिंस भी वही मैच देखने गया था, लेकिन रात भर घर वापस नहीं आया. परिजन रातभर उसे ढूंढते रहे, आयोजन स्थल से लेकर पूरे गांव में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

गला रेतकर हत्या, सिर धड़ से अलग, पूरे इलाके में दहशत

रविवार सुबह गधा पोखर के पास ग्रामीणों को एक लाश दिखी. नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि शव प्रिंस का है और उसका सिर धड़ से पूरी तरह अलग किया गया है. इस हैवानियत को देखकर पूरे गांव में मातम छा गया और गुस्से का माहौल बन गया.

पुलिस पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जांच में जुटी FSL टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने गुस्से में विरोध जताया. ASP संजय पांडे खुद मौके पर पहुंचे और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है और सभी एंगल से जांच की जा रही है. FSL की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

जमीन विवाद और क्रिकेट टूर्नामेंट के कनेक्शन पर नजर

पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा पुराना विवाद या टूर्नामेंट के दौरान कोई रंजिश हो सकती है. मृतक के परिवार ने किसी पर नामजद आरोप नहीं लगाया है, लेकिन गांव में दबी जुबान से कई तरह की बातें चल रही हैं.

Also Read: सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे कातिल