97 पदों के लिए 18 मार्च को होगा पंचायत उपचुनाव

19 फरवरी को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना पंचायत समिति के चार, सरपंच के दो, पंच के तीन व वार्ड सदस्य के28 पदों के लिए होगा चुनाव समस्तीपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों एवं ग्राम कचहरी के अधिसूचित 97 पदों के लिये 20 मार्च को पंचायत उपचुनाव कराया जायेगा़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसको […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 1:40 AM

19 फरवरी को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

पंचायत समिति के चार, सरपंच के दो, पंच के तीन व वार्ड सदस्य के28 पदों के लिए होगा चुनाव
समस्तीपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों एवं ग्राम कचहरी के अधिसूचित 97 पदों के लिये 20 मार्च को पंचायत उपचुनाव कराया जायेगा़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसको लेकर 19 फरवरी 2020 को अधिसूचना जारी की जायेगी़ इसी तिथि को प्रपत्र पांच में सूचना प्रकाशित की जायेगी.
जिले में पंचायत समिति के चार पदों के लिये, ग्राम कचहरी सरंपच के दो, ग्राम कचहरी पंच के तीन तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 28 पदों के लिये चुनाव कराया जायेगा़ पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन 20 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक चलेगा़ नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा़ संवीक्षा 29 फरवरी 2020 को होगी़ अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 2 मार्च 2020 को है.
मतदान की तिथि 19 मार्च 2020 है़ मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा़ मतगणना की तिथि 20 मार्च 2020 है़ पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में पंच तथा वार्ड सदस्य का मतगणना मतदान के बाद 18 मार्च 2020 को हो करा लिया जायेगा़ वहीं पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच पद के मतगणना का काम 20 मार्च 2020 को होगा़

Next Article

Exit mobile version