पांच से सात मार्च के बीच होगी बूंदाबांदी

समस्तीपुर : डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद आसमान में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल बन सकते हैं.... जिसके प्रभाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 1:28 AM

समस्तीपुर : डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद आसमान में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल बन सकते हैं.

जिसके प्रभाव से आगामी पांच से छह मार्च को उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा. सत्तार ने आगामी छह मार्च तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चल सकती है. हालांकि पांच मार्च में कहीं-कहीं पुरबा हवा चलने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. जिसकी वजह से खेतों में पर्याप्त नमी आ गयी है. किसान इसका फायदा उठाते हुए खेत की एक हल्की जुताई कर गरमा फसलों की बुआई कर सकते हैं.

गेहूं, मक्का, प्याज, हरा चारा आदि फसलों में यूरिया की उचित मात्रा का उपरिवेशन करने का सुझाव दिया है. पूवानुमानित अवधि में अगले 2-3 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए सरसों की तैयार फसल की कटनी, दौनी एवं सुखाने के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर संपन्न करने की नसीहत दी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 6.1 डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.