मानवरहित गुमटी पर ट्रेन से टकराया ऑटो, चालक की मौत

विद्यापतिनगर : पटना से सहरसा जा रही जनहित एक्सप्रेस बुधवार को सोनपुर मंडल के विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट ग्यारह नंबर मानवरहित गुमटी पर ऑटो से टकरा गयी. इसमें ऑटो चालक की मौत हो गयी़ मृतक ताजपुर थाना के मोरवा डीह निवासी इंद्रदेव झा का पुत्र अजय कुमार झा है़ ट्रेन को रोक कर चालक ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 6:08 AM

विद्यापतिनगर : पटना से सहरसा जा रही जनहित एक्सप्रेस बुधवार को सोनपुर मंडल के विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट ग्यारह नंबर मानवरहित गुमटी पर ऑटो से टकरा गयी. इसमें ऑटो चालक की मौत हो गयी़ मृतक ताजपुर थाना के मोरवा डीह निवासी इंद्रदेव झा का पुत्र अजय कुमार झा है़ ट्रेन को रोक कर चालक ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी़ इसके बाद जनहित रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक मोहिउद्दीननगर की ओर से ऑटो मोरवा डीह जा रहा था़

इसी क्रम में ऑटो चालक विद्यापतिधाम के 11 नंबर मानवरहित गुमटी को पार करने के क्रम में वहां तैनात गेट मैन के रोकने पर नहीं रुका़ रेल गुमटी से गुजरने के दौरान ऑटो बीच ट्रैक पर अटक गया़ इसी बीच पहुंची जनहित एक्सप्रेस ऑटो से टकरा गयी जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये़ मौके पर चालक की मौत हो गयी़ सूचना पर पहुंचे रेल पदाधिकारी ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा़ सोनपुर मंडल के आरपीएफ असिस्टेंड कमांडेंट कुमार सुरेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली़

जहां अस्थायी तौर पर नियुक्त गेट मैन रंजित कुमार ने बताया कि उसने ऑटो चालक से गाड़ी को गुमटी के बाहर खड़ी करने की बात कही थी़ परंतु वह नहीं माना. इस बीच जानकारी मिलने पर सोनपुर मंडल के सेक्शन अभियंता संतोष कुमार वर्मा, आइओडब्लू विनोद कुमार, त्रिभुवन कुमार, अनिल कुमार, मनु तिवारी, हिमांशु कुमार, विद्यापतिनगर थाना के एसएचओ मुकेश कुमार, एसआइ सीएम सिंह, एएसआइ सुरेंद्र सिंह, विनय पासवान घटना स्थल पहुंचे़

बीच लाइन पर फंसा था ऑटो
विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट हुई घटना
सात माह पूर्व राजधानी से टकराया था ट्रैक्टर
राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पर हमला
गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने रेफर किया डीएमसीएच
भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version