समस्तीपुर : ….और इलाज के बहाने चाचा ने जिस्म के सौदागरों से कर दिया भतीजी का सौदा

समस्तीपुर : एक कलियुगी चाचा द्वारा जिस्म के सौदागरों से अपनी ही भतीजी का सौदा करके सारे रिश्ते को तार-तार कर देने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को मुफस्सिल थाने पर सौदागरों के चंगुल से भाग कर पहुंची एक युवती ने अपनी आपबीती सुना कर पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:17 AM
समस्तीपुर : एक कलियुगी चाचा द्वारा जिस्म के सौदागरों से अपनी ही भतीजी का सौदा करके सारे रिश्ते को तार-तार कर देने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को मुफस्सिल थाने पर सौदागरों के चंगुल से भाग कर पहुंची एक युवती ने अपनी आपबीती सुना कर पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. युवती के मुताबिक उसके माता,पिता एवं भाई की मौत हो चुकी है. वह दरभंगा में अपने बड़े चाचा के साथ रह रही थी.
तबीयत खराब होने पर उसके चाचा डॉक्टर से दिखाने की बात कह कर मुजफ्फरपुर ले गये. वहां उसने कुछ नशीली चीज खिला कर उसे मुजफ्फरपुर में बेच दिया.
कुछ दिन के बाद मुजफ्फरपुर से उसे समस्तीपुर लाया गया. शहर के काशीपुर में उसे रखा गया था, जहां से बुधवार की रात सौदागरों के चंगुल से मौका पाकर भाग गयी. उसे भागते देख कुछ युवकों ने पीछा किया, लेकिन संयोग से एक ऑटो वाले ने उसकी जान बचायी. गुरुवार को ऑटोचालक ने उसे मुफस्सिल थाना पहुंचाया.