Samastipur News:बिथान का लड़झाघाट-परकौलिया सड़क बदहाल
प्रखंड क्षेत्र की महत्वपूर्ण लड़झाघाट चौक से परकौलिया तक की सड़क इन दिनों बदहाली की मिसाल बन चुकी है.
Samastipur News:बिथान : प्रखंड क्षेत्र की महत्वपूर्ण लड़झाघाट चौक से परकौलिया तक की सड़क इन दिनों बदहाली की मिसाल बन चुकी है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे, उखड़ी हुई परत और बारिश के दिनों में जगह-जगह जलजमाव ने यात्रियों के लिए गम्भीर मुश्किलें पैदा कर दी है. दोपहिया वाहन सवारों का संतुलन बिगड़ना आम बात हो गई है. आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि सुबह-शाम इस मार्ग से गुजरना मानो जोखिम उठाने जैसा है. यह सड़क बिथान को कुशेश्वरस्थान, बिरौल, दरभंगा, बेनीपुर और सकरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ती है. इसी वजह से इसे प्रखंड का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है. व्यापारिक गतिविधियों से लेकर दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति तक, सब कुछ इसी सड़क पर निर्भर करता है. लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति ने आवागमन को बेहद कठिन बना दिया है.
सड़क की हालत देखकर कई बार मन में यही सवाल उठता है
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत देखकर कई बार मन में यही सवाल उठता है कि क्यों ही इस सड़क से यात्रा कर रहे हैं. हर कुछ मीटर पर गड्ढे ऐसे नजर आते हैं मानो सड़क गायब हो गई हो. बरसात के दौरान तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं. गड्ढों में पानी भरने से उनकी गहराई का अंदाजा तक नहीं लग पाता और दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. व्यापारियों का कहना है कि सड़क खराब होने से माल ढुलाई में देरी हो रही है और खर्च भी बढ़ रहा है. किसान बताते हैं कि कृषि उत्पाद बाजार तक ले जाना चुनौती बन चुका है. वहीं, स्कूली बच्चों और मरीजों को ले जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क की केवल मरम्मत से समाधान संभव नहीं है. इसे उच्च स्तरीय सड़क के रूप में पुनर्निर्मित किया जाना जरूरी है, ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके. प्रखंड की आर्थिक गतिविधियों में फिर से गति आ सके. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
