Samastipur News:भूमि विवाद में फायरिंग, तीन जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में भूमि विवाद के चलते रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 7, 2025 7:05 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में भूमि विवाद के चलते रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण व प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान सिलौत गांव के वार्ड 14 निवासी सुरेन्द्र झा के 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और 32 वर्षीय हरिओम झा, सुनील झा के 28 वर्षीय पुत्र हिमांशु शेखर के रुप में हुई है.जख्मी अजय कुमार के पंचरे में, हिमांशु और हरिओम को प्राइवेट पार्ट में गोली लगी है. इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एएसपी संजय पाण्डेय ने सदर अस्पताल में जख्मियों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सिलौत गांव के प्रदुम्न झा अपने पड़ोस के श्रवण सहनी को दो बीघा निजी जमीन बंटाई पर दिए थे. करीब छह साह से श्रवण सहनी उस जमीन को जोत आबाद कर रहा था. इधर, हालही में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जिस व्यक्ति ने प्रदुम्न झा को जमीन बेचा था. उसे पता चला कि प्रदुम्न झा ने अपने हिस्से से अधिक जमीन पर दखल कब्जा जमा रखा है, जो उसके हिस्से की है. वह प्रदु्म्न झा को जमीन खाली करने का दबाब बनाने लगा.

– जख्मियों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, रेफर

इधर, श्रवण सहनी उस जमीन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा था. लेकिन, प्रदु्म्न झा श्रवण सहनी को जमीन नहीं देना चाहते थे. सूत्रों की मानें तो प्रदुम्न झा के हिस्से की तेरह कट्ठा जमीन थी लेकिन दो बीघा जमीन कब्जा जमाए थे. इसको लेकर बीते कई माह से दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था. शनिवार को विवादित जमीन पर अपना कब्जा जमाने के लिए दोनों गुट आमने सामने हो गए. जिसके बाद श्रवण सहनी और उसके सहयोगियों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. इसमें प्रदुम्न झा गुट के तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए. एएसपी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है