Samastipur news:शिक्षा वाटिका के 11 छात्रों ने जेईई मेन में लाया 90 से ऊपर परसेंटाइल

शहर के काशीपुर स्थित नार्थ बिहार की सबसे विश्वनीय शिक्षण संस्थान शिक्षा वाटिका से जेईई मेन में 11 छात्र-छात्राओं 90 परसेंटाइल से ऊपर लाकर संस्थान के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:41 PM

Samastipur news:समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित नार्थ बिहार की सबसे विश्वनीय शिक्षण संस्थान शिक्षा वाटिका से जेईई मेन में 11 छात्र-छात्राओं 90 परसेंटाइल से ऊपर लाकर संस्थान के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. सफल छात्रों में हर्ष राज ने 99.05 परसेंटाइल, हिमांशु ने 98.8 परसेंटाइल, दीप श्रेया ने 98.03 परसेंटाइल,सुकृति ने 97.40 परसेंटाइल, पियुष ने 97.3 परसेंटाइल, नीतीश ने 96.02 परसेंटाइल, सुगम गौतम ने 93.37 परसेंटाइल, निखिल ने 93.11 परसेंटाइल, अरिहन्त ने 92.90 परसेंटाइल, सांतनु ने 91.85 परसेंटाइल तथा आदर्श राज ने 91.57 परसेंटाइल लाया है. इस मौके पर निदेशक नागेन्द्र चौधरी ने बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब इन बच्चों को आगे आने वाले जेईई एडवांस के लिये तैयारी में मन से लग जाना चाहिये. इसके लिये संस्थान में डाउट क्लास के साथ टेस्ट सीरिज भी चल रहा है.संस्थान के कोऑर्डिनेटर मुकेश कुंवर ने बताया कि जिन छात्रों का इस वर्ष जेईई मेन क्वालिफाई नहीं हुआ है, उनके लिये टार्गेट बैच प्रारंभ होगा. साथ ही हर शुक्रवार को बोर्ड के साथ-साथ जेईई एवं मेडिकल के लिये नया बैच प्रारंभ होगा. इस बैच के लिये स्पॉट टेस्ट के आधार पर 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है.इसके साथ ही स्कूल ऑवर के बाद सातवीं से दसवीं तक के लिये छात्रों के लिये सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई के साथ प्री फाउंडेशन कोर्स की भी तैयारी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है