Samastipur News:11 सदस्यीय कमेटी गठित

विक्रमपट्टी पंचायत का प्रथम सम्मेलन सीताराम राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, प्रेमानंद सिंह के पर्यवेक्षण में हुआ.

By Ankur kumar | July 14, 2025 6:31 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा खानपुर अंचल किसान कौंसिल अन्तर्गत हसनपुर विक्रमपट्टी पंचायत का प्रथम सम्मेलन सीताराम राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, प्रेमानंद सिंह के पर्यवेक्षण में हुआ. उद्घाटन करते हुए जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने किसानों का स्थापना से लेकर आजादी की लड़ाई में किसानों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. इसमें सचिव राम लगन राय, अध्यक्ष रामनरेश सहनी, कोषाध्यक्ष राम कुमार सहनी, संयुक्त सचिव दिनेश प्रसाद सहनी, उपाध्यक्ष मंजय कुमार राम चुने गये. समापन भाषण किसान नेता प्रेमानंद सिंह ने कहा किसान अपने अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है