बिहार : समस्तीपुर में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, तनाव

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के बंगराथाना क्षेत्र के कोठिया बाजार में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है.घटना शुक्रवारदेर रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी गुस्सा है. व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 10:15 AM

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के बंगराथाना क्षेत्र के कोठिया बाजार में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है.घटना शुक्रवारदेर रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी गुस्सा है. व्यवसायी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं. अपराधियों ने किराना व्यवसायी पकंज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार अपराधियों ने पंकज के पीठ में गोली मारी. उसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक पंकज अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, ठीक उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराधी दो की संख्या में थे और बाइक पर सवार थे. गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े लेकिन अपराधी वहां से भागने में कामयाब हो गये. बताया जा रहा है कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.

यह भी पढ़ें-
दहेज प्रताड़ना: पत्नी को पीटने पर डॉक्टर गिरफ्तार