बिहार : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर पथराव, दो सुरक्षाकर्मी घायल

समस्तीपुर : बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर अाज समस्तीपुर के दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास जानलेवा हमला हुआ है. सड़क हादसे से नाराज लोगों ने समाज कल्याण मंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया. पथराव में दो सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजदियागया. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2017 2:47 PM

समस्तीपुर : बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर अाज समस्तीपुर के दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास जानलेवा हमला हुआ है. सड़क हादसे से नाराज लोगों ने समाज कल्याण मंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया. पथराव में दो सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजदियागया.

जानकारी के मुताबिक मंत्री रविवार को मंजू बेगूसराय से लौट रही थीं. इस दौरान रास्ते में सड़क हादसे के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने मंत्री पर हमला बोल दिया. भीड़ ने मंजू वर्मा की गाड़ी पर ईंट-पत्थर चलाये और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में मंत्री बाल-बाल बच गयीं, लेकिन इस घटना में मंत्री की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे पुलिस केदो जवान घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया और काफिला कोवहांसे निकाला.

ये भी पढ़ें… जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दौड़ाया स्कार्पियो