Samatipur : समस्तीपुर कॉलेज में 10 छात्रों का चयन

कुछ साल पहले तक मेट्रो सिटी के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में बड़ी कंपनियां कैंपस सेलेक्शन के लिए आते थे.

By Ankur kumar | December 18, 2025 6:04 PM

समस्तीपुर . कुछ साल पहले तक मेट्रो सिटी के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में बड़ी कंपनियां कैंपस सेलेक्शन के लिए आते थे. अब स्थिति बदलने लगी है. बड़ी-बड़ी कंपनियां अब छोटे शहरों की तरफ रुख करने लगी है. समस्तीपुर भी इनसे अलग नहीं है. समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. भारत की प्रतिष्ठित दवा कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के पश्चात योग्य छात्रों का चयन किया गया. 70 से अधिक विद्यार्थियों ने कैंपस प्लेसमेंट में प्रतिभाग किया. इसमें समस्तीपुर कॉलेज के 10 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट में सफलता मिली. प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार शशि ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दिया. असफल विद्यार्थियों को पुनः प्रयास के लिए प्रेरित किया. समस्तीपुर कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ रोहित प्रकाश ने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. छात्र हमेशा अपने आपको तैयार रखें. छात्रों को अपनी प्लेसमेंट तैयारियों को गंभीरता से लेना चाहिए. ताकि वे उन भर्ती कंपनियों की नजर में आ सकें जो अपने लिए उपयुक्त कार्यबल की तलाश में हैं. कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी करते समय एक प्रभावशाली रिज्यूम को लगातार अपडेट किया जाना चाहिए. इसमें शीर्षक, करियर का सारांश, कौशल और अनुभव संक्षेप में बताये जाते हैं. एक अच्छे रिज्यूम में आपके सभी प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और नौकरी के अनुभवों की जानकारी सबसे हाल के अनुभव से शुरू करते हुए दी जानी चाहिए. छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए अपने रिज्यूम को ध्यान से पढ़ना चाहिए कि यह स्पष्ट और त्रुटिरहित हो. मौके पर शिक्षक डॉ अखिल वर्मा, डॉ खुर्शीद अहमद खान, डॉ केके मिश्रा, डॉ कुणाल, डॉ संजय कुमार एवं रसायन विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है