दिल्ली ब्लास्ट में समस्तीपुर के युवक की मौत, रिश्तेदार को छोड़ने निकला था, बिहार में हाई अलर्ट

Delhi Blast: लाल किले के पास हुए धमाके ने दिल्ली को दहला दिया और बिहार के एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी. समस्तीपुर के 22 वर्षीय युवक पंकज सहनी की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

By Abhinandan Pandey | November 11, 2025 3:14 PM

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में बिहार के पंकज सहनी की मौत हो गई. पंकज दिल्ली में कैब चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. वह अपने एक रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने के लिए निकले थे. इसी बीच लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई.

पंकज ने अपने दादा से की थी आखिरी बार बात

मृतक की पहचान समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के फतेहपुर वार्ड संख्या 7 के रहने वाले राम बालक सहनी के 22 वर्षीय पुत्र पंकज सहनी के रूप में की गई है. उनके घर अब सन्नाटा पसरा है. पंकज ने सोमवार शाम करीब 4.30 बजे ही अपने दादा से आखिरी बार बात की थी. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ घंटे बाद उनके घर पर यह खबर आएगी.

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

दिल्ली धमाके के बाद बिहार में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. राज्य के 20 जिलों में आज मतदान हो रहा है. नेपाल बॉर्डर से लगे रक्सौल समेत 7 जिलों में सीमाओं को सील कर दिया गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं.

पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और गया जैसे बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सुरक्षा को कई परतों में बढ़ा दिया गया है. मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और तलाशी अभियान लगातार चल रहा है.

सीएम नीतीश ने जताया दुख

सीएम नीतीश ने भी लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Also Read: Bihar Election 2025: दूसरे फेज में इन घने जगलों के बीच पहली बार वोटिंग, बेखौफ होकर बूथ तक पहुंच रहे मतदाता