वैशाली एक्सप्रेस के संभावित विस्तार के विरोध में युवाओं ने भरी हुंकार

वैशाली एक्सप्रेस के संभावित विस्तार के विरोध में युवाओं ने भरी हुंकार

By Dipankar Shriwastaw | September 28, 2025 5:49 PM

स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन सहरसा . वैशाली एक्सप्रेस 12553/54 के संभावित विस्तार के विरोध में रविवार को युवाओं की टोली ने युवा समाजसेवी रौशन माधव मिश्रा के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा. रौशन मिश्रा ने कहा कि लगातार सहरसा के साथ छल किया जा रहा है. पिछले दिनों राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा से छीन ली गयी. वहीं एक मात्र प्रीमियम व लाइफ लाइन सहरसा के वैशाली एक्सप्रेस को विस्तार करने की साजिश रची जा रही है. बढ़ल हाथ के संस्थापक सदस्य टिंकू मैथिल, अंशु मिश्रा, शंकर चौधरी, राहुल बनगांव ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस के विस्तार से 20 लाख सहरसावासी प्रभावित होंगे. सभी युवाओं ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस के विस्तार के विरोध में जल्द युवा आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार करने से आम जन मानस को काफी तकलीफ होगी. यह रेलवे अधिकारियों को भी समझना चाहिए. युवाओं ने मांग की कि वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार नहीं हो. मौके पर रौशन मिश्रा, टिंकु मैथिल, अंशु मिश्रा, गौतम मिश्रा, राहुल झा, शंकर झा, रूपेश मिश्रा, आशीष कुमार, औरश कुमार, अंशु, सत्यम सहित अन्य युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है