बिहार में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने किया लाइव सुसाइड, डेढ़ साल पहले किया था लव मैरिज
Bihar News: सहरसा में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. 20 वर्षीय युवक मोहम्मद आरजू ने देर रात पत्नी से वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद फंदे से लटककर जान दे दी. डेढ़ साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ उसने लव मैरिज की थी.
Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. महज 20 साल के मोहम्मद आरजू उर्फ गोलू ने बुधवार देर रात पत्नी से वीडियो कॉल पर हुई गाली-गलौज के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. आरजू डेढ़ साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज किया था.
विवाह के बाद बढ़ते विवाद
आरजू की मुलाकात गुलाबसा से 2023 में उत्तर प्रदेश के एक शादी समारोह में हुई थी. वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और जनवरी 2024 में दोनों ने मुरादाबाद जाकर शादी कर ली. शुरू में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जुलाई 2025 से दोनों के बीच लगातार विवाद बढ़ने लगे. खास बात यह रही कि इस दौरान गुलाबसा तीन महीने की गर्भवती हो गई, लेकिन वह मायके में ही रहना चाहती थी. आरजू चाहता था कि वह उसके घर आकर रहे, जिससे रिश्तों में खटास और गहरी हो गई.
घटनास्थल पर मिला फंदे से झूलता शव
बुधवार रात आरजू गुस्से में बिना खाना खाए कमरे में चला गया. रात लगभग दो बजे उसकी फुआ रिजवाना खातून ने सुना कि वह पत्नी से फोन पर जोर-जोर से झगड़ रहा था. कुछ देर बाद अचानक उसकी आवाज बंद हो गई. संदेह होने पर जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर अंधेरे में आरजू का शव फंदे से झूलता मिला. आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने पत्नी पर जताया शक
परिवार वालों का आरोप है कि घटना के बाद से गुलाबसा का फोन बंद है और उसने किसी से संपर्क नहीं किया है. उनका मानना है कि लगातार विवाद और फोन पर हुए झगड़े ने ही आरजू को यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर सहरसा सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: पटना में तेंदुए का खाल बरामद, साधु बने तस्कर रंगे हाथ दबोचे गए
