पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

By Dipankar Shriwastaw | September 28, 2025 5:47 PM

महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के गोंदराम स्कूल के समीप तालाब में स्नान करने गये एक व्यक्ति की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पानी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से गोंदराम वार्ड नंबर 05 निवासी गजेंद्र कामत के पुत्र 30 वर्षीय संजीव कुमार की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो सभी ग्रामीणों में हाहाकार मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये. मृतक अपने बच्चे व परिवार का पालन पोषण मजदूरी कर करता था. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है