सर्पदंश से महिला की मौत

सर्पदंश से महिला की मौत

By Dipankar Shriwastaw | August 16, 2025 5:41 PM

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में सर्पदंश से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार विराटपुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी डोमी बढ़ई की पत्नी उर्मिला देवी घर में गोबर से लिपाई कर रही थी. इस दौरान विषैले सर्प ने उर्मिला देवी को हाथ में डंस लिया. हालांकि सर्प दंश से अंजान उर्मिला देवी कीड़े काटने की बात समझ घरेलू उपचार में जख्म पर चूना लगाकर काम में व्यस्त हो गयी. कुछ देर बाद तबियत बिड़गने में उर्मिला देवी को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया जाने लगा. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी के बाद जदयू सांसद प्रतिनिधि रतन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो हसीर उद्दीन ने शोकाकुल परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त करते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है