आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर मजबूती से लड़ेगी चुनावः विजय गुप्ता

विधानसभा सीटों पर मजबूती से लड़ेगी चुनावः विजय गुप्ता

By Dipankar Shriwastaw | August 10, 2025 6:24 PM

सहरसा . आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर सदर विधानसभा के मोहनपुर पंचायत के दुधेला गांव में रविवार को जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व जिला संयुक्त सचिव नीरज कुमार सोनू के अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से मोहनपुर पंचायत के अध्यक्ष पद पर बालेश्वर यादव व उपाध्यक्ष के पद पर गजेंद्र यादव को मनोनीत किया गया. जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सभी सीटों पर मजबूती के साथ लड़ेगी. जिला संयुक्त सचिव नीरज कुमार सोनू ने बताया कि बिहार में पार्टी बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी एवं अन्य सभी मूलभूत समस्याओं पर चुनाव लड़ेगी. बैठक में अनार देवी, विवेका देवी, सरिता देवी, सिकंदर यादव, सनोज कुमार, श्याम चंद्र यादव, राजपाल यादव, मिट्ठू पहलवान, रामविलास यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है