लूट का विरोध करने पर शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी
लूट का विरोध करने पर शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी
बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधी गोली मार हुए फरार सौरबाजार . बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट का विरोध करने पर एक शिक्षक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि अपराधी लूटपाट करने में सफल नहीं हो सके. जख्मी शिक्षक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर चौक से घैलाढ़ जाने वाली सडक पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भौंन गांव निवासी जगदीश मंडल के 50 वर्षीय पुत्र बिनोद मंडल को बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी करते हुए बैजनाथपुर की ओर फरार हो गया. जख्मी शिक्षक सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बनचोलहा में कार्यरत थे और रविवार को अपने गांव से सहरसा अपने एक निजी काम को निपटाने जा रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद जख्मी शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद बैजनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुटी हुई है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान कर उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, पुलिस की एक टीम गठित की गयी है, जो अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
