गृह रक्षक संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर 27 को जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

27 को जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

By Dipankar Shriwastaw | August 22, 2025 6:02 PM

सहरसा . राज्य के गृह रक्षक अपने विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय समिति के निर्णय के आलोक में 27 अगस्त को एक दिवसीय धरना देंगे. जानकारी देते संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव बलराम कुमार ने बताया कि राज्य के गृह रक्षकों का सरकार में वर्षों से लंबित समस्याओं समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिला में जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना 27 अगस्त को किया जायेगा. सरकार में वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरूण ठाकुर की अध्यक्षता में संघर्ष समिति से निर्णय लिया गया कि राज्य के गृह रक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिला में जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना जिला समावेष्टा व कार्यालय से रैली जुलूस के साथ संध्या चार बजे तक धरना देकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रगट करेंगे. इससे उत्पन्न स्थिति की सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार एवं प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वरीय अधिकारियों को संघ के पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है