मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरीः डॉ उषा

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरीः डॉ उषा

By Dipankar Shriwastaw | October 13, 2025 5:27 PM

रमेश झा महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान सहरसा . विद्यानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय रमेश झा महिला महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्याथियों को जागरूक किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा ने छात्राओं को जागरूक करते कहा कि मतदान करना सभी का अपना अधिकार है एवं अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि सभी नागरिक अपना मतदान करें एवं दूसरों को भी जागरूक करे. आपका एक मत एक समृद्ध राष्ट्र निर्माण में एक बढ़ते कदम के रूप में है. शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ राजलक्ष्मी ने भी छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी छात्राओं को मतदान देने के लिए प्रेरित करते कहा कि वह अपने मत का सही प्रयोग कर एक विकसित बिहार बनायें. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुमार ठाकुर, डॉ संजीत कुमार सिंह, देवबंश सिंह, सरिता कुमारी, पीके वत्स, डॉ शशिरंजन कुमार, सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अभिषेक कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, रंजन कुमार सिंह, डॉ रीता कुमारी, रोहीणी कुमारी, निर्भक कुमार झा, बंदना पांडेय एवं मंतोष कुमार सहित प्रथम वर्ष की छात्रा माडंवी, खुशबू, साक्षी, पूजा, निधी सिंह, आरती, अल्पना सहित अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है