हरसिद्धि मंदिर निर्माण पूर्ण करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

हरसिद्धि मंदिर निर्माण पूर्ण करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

By Dipankar Shriwastaw | September 30, 2025 6:11 PM

विजया दशमी बाद निर्माण को मिलेगी गति महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा गांव में निर्माणाधीन व वर्षों से लंबित मां हरसिद्धि मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में उत्सवी माहौल बना है. नवरात्र के प्रतिपदा तिथि को मंदिर परिसर में वैदिक रीति-रिवाज़ से कलश स्थापित कर दुर्गा पाठ, संध्या आरती व भजन संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक माता हरसिद्धि महपुरा, बरेटा, बघौर व मैना के जनवार वंश की कुलदेवी हैं व अत्यंत प्रभावशाली हैं. माता की कृपा दृष्टि से सभी परिवार के लोग विभिन्न सम्मानित पदों पर सुशोभित हो राष्ट्र व समाज के योगदान में सहभागिता दे रहे हैं. मंदिर निर्माण समिति सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि विजया दशमी के तत्काल बाद अवरुद्ध निर्माण कार्य को गति मिलेगी व निर्बाध निर्माण पूर्ण कराया जायेगा व माता की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है