राज्य स्तरीय कबड्डी में कोसी प्रमंडल के अंडर- 17 व 19 बालिका टीम ने जीता कांस्य पदक
बेगूसराय में आयोजित अंतर राज्य प्रमंडल स्तरीय बालिका अंडर 14, 17 एवं 19 प्रतियोगिता में कोसी प्रमंडल ने अंडर 17 व 19 में तीसरा स्थान प्राप्त कर डबल कांस्य पदक हासिल किया.
बेगूसराय में आयोजित हुई थी अंतर राज्य प्रमंडल स्तरीय
सहरसा. बेगूसराय में आयोजित अंतर राज्य प्रमंडल स्तरीय बालिका अंडर 14, 17 एवं 19 प्रतियोगिता में कोसी प्रमंडल ने अंडर 17 व 19 में तीसरा स्थान प्राप्त कर डबल कांस्य पदक हासिल किया. अधीक्षक शारीरिक शिक्षा कोसी प्रमंडल वैभव कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों ने पहले अंतर विद्यालय फिर अंतर जिला में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कोसी प्रमंडल की अच्छी टीम बनी. जिसमें सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ. आगे बच्चों से और मेहनत करने की अपेक्षा रखते स्वर्ण पदक की उम्मीद भी जतायी. दल प्रभारी अरुण कुमार भारती, लूसी कुमारी एवं कुमारी राखी राज ने टीम को अच्छी तरह से निर्देश दिया. शारीरिक शिक्षक तुषार कात्यायन ने बताया कि खिलाड़ियों पर और मेहनत की जा रही है, जिससे लगातार कोसी प्रमंडल का नाम रौशन किया जा सके. साथ ही उन्होंने लखीसराय में आयोजित बालक अंडर 14, 17 एवं 19 में भी पदक की संभावना बतायी. इस वर्ष टीम के पहला ट्रॉफी जीतने पर सुनील कुमार झा, प्रमोद कुमार झा, सनी सिंह, मानस आनंद, सूरज कुमार गुप्ता, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन सिंह, श्वेत निशा सहित अन्य ने हर्ष जताया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
