सहरसा पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अनधिकृत पोस्ट, साइबर थाने में मामला दर्ज

सहरसा पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अनधिकृत पोस्ट, साइबर थाने में मामला दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:25 PM

सहरसा. सहरसा पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अनधिकृत रूप से अवैध व आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. सहरसा पुलिस के सोशल मीडिया आइडी पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस द्वारा नियमित मॉनिटरिंग के दौरान शनिवार की शाम यह जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने अनधिकृत रूप से आधिकारिक पेज तक पहुंच बनाकर एक अवैध व आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर दिया है. पुलिस के अनुसार यह कृत्य सहरसा पुलिस की आधिकारिक सोशल मीडिया नीति का स्पष्ट उल्लंघन है. इससे न केवल पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया, बल्कि सरकारी कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पोस्ट को हटा दिया और आधिकारिक फेसबुक पेज को पुनः बहाल कर लिया. इस संबंध में साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 221, 296, 324(2), 336(4) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43, 66, 66(सी), 66ई और 67 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. वहीं सहरसा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक अथवा अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान न दें. साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस ने यह भी कहा कि आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही सहरसा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं मामले को लेकर साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सहरसा पुलिस की आधिकारिक फेसबुक पेज को किसी अज्ञात के द्वारा एक्सेस कर उसमें पोस्ट डाल दिया गया था. जिसकी अभी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं तत्काल अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस तरह की घटना करने वाले की जल्द पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ………………………………………………………………………………….. दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल 112 पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. घायल दोनो व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करामात निवासी वासुदेव यादव व बुधमा ओपी क्षेत्र के खाड़ा चकला बासा निवासी भिखारी शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करामात निवासी वासुदेव यादव सोमवार की शाम बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के तरहा गांव से बाइक से अपना घर लौट रहा था. इस दौरान फतेहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार भिखारी शर्मा की बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों ही बाइक चालक वासुदेव यादव व मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना की सूचना मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के सहयोग से दोनों ही घायल को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है