profilePicture

ऑटो व पिकअप की टक्कर में दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

ऑटो व पिकअप की टक्कर में दो मजदूर की मौत,

By Dipankar Shriwastaw | July 6, 2025 7:03 PM
an image

परिजनों का रो-रोकर बना बुरा हाल, हनुमान नगर चकला के पास रविवार अहले सुबह हुई दर्दनाक दुर्घटना सौरबाजार . जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर हनुमान नगर चकला गांव के समीप रविवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सीएनजी ऑटो से टकरा गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील गांव के लगभग एक दर्जन मजदूर रोजगार की तलाश में हरियाणा जा रहे थे. सभी मजदूर ऑटो से सहरसा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे. तभी हनुमान नगर चकला गांव के पास यह दिल दहला देने वाली घटना घटी. हादसे में ऑटो सवार दो मजदूर 35 वर्षीय विजय राम व 40 वर्षीय जवाहर राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सात मजदूर पूरण राम, करण पासवान, अक्षय कुमार, दिलचंद्र राम, बिलास राम, राजकुमार पासवान, राधेश्याम पासवान व उपेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सौरबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व पिकअप वैन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. बिलखते परिजनों का कहना था कि परिवार का सहारा छिन गया अब घर कैसे चलेगा. परिवार को क्या मालूम था कि परदेश में काम की तलाश से पहले ही घर उनका शव लौट आएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैजनाथपुर, सोनवर्षा मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. सौरबाजार व बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में औसतन हर महीने आधा दर्जन लोगों की सड़क हादसे में जान जा रही है. लोगों ने पथ निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग से इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. घटना के संबंध में सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हुई है. सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जबकि जख्मी का उपचार चल रहा है. घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version