ऑटो पर पेड़ गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी

ऑटो पर पेड़ गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | November 13, 2025 5:54 PM

घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के समाहरणालय रोड स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सामने चलती ऑटो पर पेड़ गिरने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सिविल सर्जन कार्यालय के पास एक सूखे पेड़ से कुछ महिलाएं लकड़ियां तोड़ रही थी. उसी समय सीएनजी ऑटो यात्रियों को लेकर बिहरा जा रही थी. लकड़ी तोड़ने के दौरान सूखा पेड़ ऑटो पर गिर गया. पेड़ गिरने से ऑटो में सवार दो यात्री सिसई निवासी मंजेश कुमार व नवहट्टा निवासी सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने आनन-फानन में घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पेड़ की चपेट में आने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है