दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 को
दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 को
साहित्य अकादमी नई दिल्ली व ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन सहरसा. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, साहित्य अकादेमी नयी दिल्ली व ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज पटुआहा के संयुक्त तत्वावधान में 19 व 20 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. संबोधित करते ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन कहा कि यह आयोजन ईस्ट एन वेस्ट के बहुउदेशीय सभागार में आयोजित होगा. इस राष्ट्रीय सेमिनार में साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारी सह अंतरराष्ट्रीय भाषा वैज्ञानिक डाॅ उदय नारायण सिंह नचिकेता सहित अखिल भारतीय स्तर के विद्वान, लेखक व साहित्यकार भाग लेंगे. उन्होंने कहा यह कार्यक्रम मैथिली साहित्य के तीन नक्षत्र ललित, राजकमल चौधरी व डाॅ मायानंद मिश्र के जीवन वृत्त व सृजन पर केंद्रित होगा. मौके पर ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान के छात्रों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह का माहौल है .साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कार्यक्रम को बिंदुवार योजनाबद्ध तरीके से संपादित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
