धर्म जीवन में सुख, शांति और आपसी सद्भाव का प्रतीक
क्षेत्र के पामा पंचायत अंतर्गत वार्ड चार नाथ बाबा के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय भगैत सम्मेलन पंडित किशोर शास्त्री के द्वारा वेद मंत्र के साथ शुरू किया गया.
दो दिवसीय भगैत सम्मेलन का किया गया आयोजन
पतरघट. क्षेत्र के पामा पंचायत अंतर्गत वार्ड चार नाथ बाबा के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय भगैत सम्मेलन पंडित किशोर शास्त्री के द्वारा वेद मंत्र के साथ शुरू किया गया. जिसका समापन गुरुवार को वेद मंत्रों के साथ कलश विसर्जन कर किया जायेगा. दो दिवसीय भगैत सम्मेलन का उद्घाटन मुखिया विनोद कुमार पप्पू के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया.मुखिया विनोद कुमार ने बताया कि धर्मराज के अलावे देवी देवता को कुल देवी देवता के रूप में पूजते हैं. आज हमारे समाज के लोग पुराने परंपरा को भूलते जा रहे हैं. पूजा-पाठ हम लोग की आस्था से जुड़ा हुआ है. दिवसीय भगैत सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्रों से भगैत लोक गाथा के गायक और पंजियार सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. यह आयोजन 24 घंटे तक चलेगा. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष मालाधारी, महासम्मेलन सभापति नवल किशोर यादव, आयोजक समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी एक माह पहले से की जा रही थी. समारोह में आयोजन समिति के मंत्री सहदेव यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भगैत धार्मिक और सामाजिक शुद्धता के लिए वरदान बन रहा है. धर्म जीवन में सुख, शांति और आपसी सद्भाव का प्रतीक है. सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम की भावना से भरा है. भगैत लोक गाथा से आध्यात्मिक बोध होता है. भगवत भजन का अनुभव मिलता है. मौके पर उपस्थित भगत, डॉ विजेंद्र शर्मा, नारायण भगत, मुलगैन भुवन यादव, बिलट शाह, जीतन पंजियार, रविंदर यादव, विष्णु देव, सिकेन के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
