महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर लगे तिरंगा : उपमहापौर
नगर निगम उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ने शहर में लगने वाले दो सौ फीट के तिरंगे लगाने पर हो रही राजनीति पर दुख जताया है.
सहरसा. नगर निगम उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ने शहर में लगने वाले दो सौ फीट के तिरंगे लगाने पर हो रही राजनीति पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि तिरंगा के स्थान को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है, जो बेहद ही दुखद है. उन्होंने नगर आयुक्त से इसे किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थल के समीप लगाने के लिए लिखित आग्रह किया है, जिससे हमारे राष्ट्रध्वज के नाम पर किसी को राजनीति करने का मौका नहीं मिले. यह हर भारतवासियों का आन, बान एवं शान है. ओछी राजनीति कर इसकी शान को घटने नहीं दें. तिरंगा हर भारतीय का स्वाभिमान है. सभी जाति-धर्म के हजारों लोगों की कुर्बानी से हमें इस राष्ट्र ध्वज के नीचे खड़ा होकर सलामी देने का गौरव मिला है. यह किसी भी स्थल पर रहेगा तो इसका सम्मान कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है. 24 घंटे बाद 15 अगस्त को हम सभी फिर उसी तिरंगा के नीचे खड़े होकर सलामी देंगे एवं अपने महापुरुषों को याद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
