ट्रांसफार्मर जला, 36 घंटे से सैकड़ों घरों में बिजली गुल

ट्रांसफार्मर जला, 36 घंटे से सैकड़ों घरों में बिजली गुल

By Dipankar Shriwastaw | April 11, 2025 6:49 PM

बनमा ईटहरी. आंधी तूफान व लगातार हो रही बारिश ने जहां एक तरफ आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से सौ केवीए का ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से जल गया है. जिस कारण बिजली आपूर्ति पिछले 36 घंटों से बाधित है. बिजली पर चलने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप पड़े हुए हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को हो रही है. हालांकि शुक्रवार की सुबह मौसम साफ रहा और धूप निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली, लेकिन मोबाइल चार्ज के लिए लोग इधर से उधर भटकते दिखे. बिजली उपभोक्ता अत्यधिक होने की वजह से ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ना शुरू हो गया है. लाइनमैन राय बहादुर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया है. ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए भेजा जा रहा है. शनिवार को बिजली आने की संभावना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने के बाद ट्रांसफार्मर में से आवाज आयी और फिर थोड़ी देर बाद जलने लगा और पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गयी. आग लगने से धुएं के साथ ट्रांसफार्मर फूंक गया. ट्रांसफार्मर जलने के कारण वार्ड दो एंव तीन के सैकड़ों घरों की बत्ती गुल हो गयी. रात भर सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीणों ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने बताया कि लाइनमैन के माध्यम से ट्रांसफार्मर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति सेवा चालू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है