कोशी नदी में जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल से आवागमन हुआ बाधित, बढ़ी लोगों की परेशानी
जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल से आवागमन हुआ बाधित,
नवहट्टा . कोसी, मिथिलांचल व सीमांचल क्षेत्र में हर साल कोसी, कमला, बलान जैसी नदियां बाढ़ का कहर लेकर आती है. यह बाढ़ तबाही मचाने के साथ-साथ आवागमन को भी अवरुद्ध कर देती है. यहां नदियों पर हर साल ऐसे भी सैकड़ों पुल बनाए जाते हैं. जो महज चार पांच माह ही काम आते हैं. नदियों में पानी का दबाव बढ़ते ही इन पुलों को खोल कर रख लिया जाता है या चचरी पुल नदी में बह जाता है. नवहट्टा प्रखंड के असेय, कैदली घाट पर बने लगभग आठ सौ मीटर लंबा बांस का चचरी पुल के निकट कोसी का जलस्तर बढ़ने से कटाव के कारण आवागमन बाधित हो गया है. बरसात के मौसम से पहले तक यह पुल काम आती है. लेकिन इस बार समय से पहले नदी में जलस्तर बढ़ने से इस बार चचरी पुल से आवागमन बाधित हो गया है. कई बार यह तेज बहाव में टूटकर बह भी जाते हैं. इसके बाद इस इलाके में लोगों के आवागमन का सहारा एकमात्र नाव ही होता है. स्थानीय नाविक बताते हैं कि चार साल पहले तक यहां नाव ही एकमात्र सहारा था. लेकिन इस रूट से गुजरने वाले लगभग 20 से 25 गांव के लोगों के आग्रह पर यह चचरी पुल बनाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ. पिछले दो दिन से चचरी पुल में कटाव लग जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. जिला प्रशासन की सजगता से कांग्रेस व युवा मोर्चा के बीच होने वाला विवाद टला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद सहरसा . कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते कहा कि उनकी सजगता के कारण आज शहर अशांत होने से बच गया. उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कथित युवकों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं युवाओं के जन जन नेता राहुल गांधी का पुतला दहन करने का मनसूबा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाकाम कर दिया. भाजपा को चेतावनी देते कहा कि इस तरह के हड़कत से बाज आएं. अन्यथा कांग्रेस इसका विरोध ही नहीं बल्कि भविष्य में ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
