आदर्श शिक्षक बनने के लिए अभी से करें शुरूआतः डॉ उषा सिन्हा

आदर्श शिक्षक बनने के लिए अभी से करें शुरूआतः डॉ उषा सिन्हा

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:34 PM

रमेश झा महिला महाविद्यालय में बीएड नये सत्र का हुआ सत्रारंभ सहरसा. रमेश झा महिला महाविद्यालय में गुरुवार को बीएड नये सत्र प्रथम वर्ष के नवागंतुक प्रशिक्षुओं का सत्रारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ संजीत कुमार सिंह, मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.डॉ उषा सिन्हा व मंच संचालन विभाग के सहायक प्राध्यपक देवबंश सिंह ने किया. दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत गीत बीएड द्वित्तीय वर्ष की छात्रा नीतू, अंजू एवं अन्नु ने प्रस्तुत किया. स्वागत रौशनी एवं सलोनी ने तिलक लगाकर किया. कार्यक्रम में प्राचार्या उषा सिन्हा ने नवागंतुक प्रशिक्षुओं को आर्शीवचन देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही अनुशासन के साथ नियमित क्लास करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए अभी से आदत डालने की जरूरत है. डॉ संजीत कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को समय के साथ अपने जीवन में समायोजन करने के लिए प्रेरित किया. जिससे वह महाविद्यालय ससमय उपस्थित हो पाये एवं कक्षा में उपस्थित करने पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक कुमारी सरिता, अभिषेक कुमार, सविता कुमारी, पीके वत्स, डॉ शशि रंजन कुमार, डॉ सुधाकर कुमार सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अभिषेक कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, रंजन कुमार सिंह, डॉ रीता कुमारी, रोहीणी कुमारी, निर्भक कुमार झा, बंदना पाण्डेय, मंतोष कुमार, द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया सिंह, विद्या भारती, नंदनी, मोनिका सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है