अब तक मात्र तीन पैक्सों द्वारा हीं धान की हो रही खरीद

अब तक मात्र तीन पैक्सों द्वारा हीं धान की हो रही खरीद

By Dipankar Shriwastaw | November 18, 2025 12:10 PM

थोक व खुदरा व्यापारी के हाथों औने-पौने कीमतों पर धान बेचने को मजबूर हैं किसान पतरघट. क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों द्वारा किसानों से उचित कीमत पर धान की खरीद शुरू नहीं किए जाने से किसानों द्वारा यहां के थोक एवं खुदरा व्यापारी के हाथों औने पौने कीमतों पर धान बेचना किसानों की मजबूरी बनी हुई है. गेहूं की खेती एवं बेटी के शादी विवाह को लेकर यहां के छोटे- छोटे किसानों को मजबूरी में अपना धान व्यापारी को कम कीमत पर इन दिनों बेचना लाचारी बना हुआ है. बड़े किसान तो अपना धान पैक्स में देने के लिए अपनें घरों में सुरक्षित रखे रहते हैं. लेकिन छोटे-छोटे किसानों के लिए अपना धान पैक्स में बेचना मजबूरी बनकर रह जाता है. प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह पैक्सों में अब तक मात्र तीन पैक्सों द्वारा हीं धान खरीद प्रारंभ किया गया है. जबकि शेष पैक्सों द्वारा अब तक धान खरीद का काम शुरू नहीं किया जा सका है. इस बाबत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंबिका प्रसाद सिंह ने बताया कि गोलमा पश्चिमी पैक्स अब तक सरकारी स्तर से डिफाल्टर घोषित है. जबकि पतरघट पैक्स द्वारा धान खरीद के लिए चयनित किए जाने की प्रक्रिया में है. उन्होंने बताया कि शेष पैक्स में किशनपुर, पामा, जम्हरा , पस्तपार, धबौली पूर्वी, धबौली दक्षिणी, धबौली पश्चिमी, गोलमा पूर्वी, एवं विशनपुर पैक्स को प्रथम चरण में 433 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें जम्हरा पैक्स द्वारा अब तक 433 क्विंटल, धबौली पूर्वी पैक्स द्वारा 100 क्विंटल, किशनपुर पैक्स द्वारा 81.25 क्विंटल धान खरीद की ऑनलाइन रिपोर्ट मेरे द्वारा की गयी है. जबकि अन्य पैक्सों में अब तक धान खरीद प्रारंभ नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि जहां धान खरीद की शुरुआत नहीं की गयी है. जिसके लिए उन्होंने काफी प्रयास शुरू कर दियर है. बीसीओ ने बताया कि सभी किसान अपना धान पैक्स में देने के लिए अपने जमीन से जुड़े सभी संबंधित कागजातों का ऑनलाइन करने पर अपना धान संबंधित पैक्स के हाथों बेच सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार विभागीय स्तर से 2369 रूपये प्रति क्विंटल धान की कीमत निर्धारित की गयी है. इस बाबत जम्हरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कह बीस वार्ड का हमारा लंबा एरिया का पैक्स रहने के कारण किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब तक मेरे द्वारा 15 हजार क्विंटल धान खरीद का निर्धारित लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा विभाग से मांग के अनुरूप लक्ष्य मिलने से सभी किसानों से धान खरीद करने में हमें किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है