पुलिस प्रशासन पर हमला मामले में तीन नामजद गिरफ्तार

अतिक्रमण हटाने का विरोध जताते हुए प्रशासन के साथ मारपीट व सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी थी.

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 5:57 PM

सोनवर्षाराज. बसनही थाना पुलिस ने मंगवार पंचायत स्थित डीह टोला में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन पर हमला मामले में तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मंगवार पंचायत स्थित डीह टोला में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन पर हमला करने के नामजद अभियुक्त डीह टोला निवासी अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार व रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि बीते 8 जनवरी को मंगवार पंचायत के डीह टोला भगवती स्थान के समीप बिहार सरकार की जमीन पर प्रस्तावित पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का विरोध जताते हुए प्रशासन के साथ मारपीट व सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी थी. जिस मामले में सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार पासवान के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें 26 नामजद सहित अज्ञात 150 लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार, पुलिस बल का हथियार लूटने का प्रयास, सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ समैत सरकारी दस्तावेज व गाड़ी में रखे उपस्कर लूटने का आरोप लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है