चुनाव को लिए बनाये गये तीन चेक पोस्ट, सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनमा ईटहरी प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

By Dipankar Shriwastaw | October 8, 2025 5:37 PM

बनमा ईटहरी. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनमा ईटहरी प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. घोड़दौड, परसाहा और सुगमा चौक पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. जहां बीएसएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इन चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि हर आने-जाने वाले वाहन पर नजर रखी जा सके. बुधवार को एसपी के निर्देश पर सुगमा चौक पर पुलिस और बीएसएफ ने चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों तक की गहनता से जांच की. और कई वाहनों के चालान भी काटे गये. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गुलशन कुमार झा और थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न चेक पोस्टों पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न पुलिस टीमों को अलग-अलग शिफ्टों में तैनात किया गया है, जिसकी निगरानी सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ द्वारा की जायेगी. जांच के दौरान शराब तस्करी की आशंका को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वाहनों की डिक्की के साथ-साथ उनके कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि की भी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि अधिकारियों को थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने और निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है