ओवरब्रिज के लिए तीन एकड़ 12 डिसमिल जमीन का होगा अधिग्रहण

बंगाली बाजार में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज की सभी बाधाओं को दूर करने का कार्य तीव्र गति से जारी है. रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य जहां द्रूत गति से चल रहा है.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 6:04 PM

बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज निर्माण में जमीन अधिग्रहण की शिकायत पर की गयी मापी

सहरसा. बंगाली बाजार में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज की सभी बाधाओं को दूर करने का कार्य तीव्र गति से जारी है. रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य जहां द्रूत गति से चल रहा है. वहीं जमीन अधिग्रहण की समस्या को भी दूर करने का कार्य किया जा रहा है. जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थानीय 50 से अधिक लोगों की शिकायतों को लगभग दूर कर लिया गया है. कुछ समस्याओं का समाधान जारी है. इसी क्रम में जमीन अधिग्रहण मामले में की गयी शिकायत का शुक्रवार को जमीन मापी कर शिकायत दूर करने का कार्य किया गया.

इस बाबत पूछे जाने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अभिनव भास्कर ने बताया कि पूरब बाजार से लेकर डीबी रोड एवं महावीर चौक तक 18 मीटर सरकारी जमीन चिह्नित है, जबकि ओवरब्रिज निर्माण सहित सड़क निर्माण में 22 मीटर जमीन की जरूरत है. इसके लिए दोनों ओर से लगभग दो-दो मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जिसको लेकर प्रारंभिक अधिग्रहण के तहत 11 जनवरी को जमीन का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा आपत्ति की गयी, जिसमें कुछ लोगों की शिकायत जमीन से संबंधित थे. कुछ लोगों की शिकायत नाम संबंधित थे. साथ ही कुछ लाइन डिस्प्यूट का भी मामला था. जिसमें नाम संबंधी शिकायत को दूर कर लिया गया है. जमीन अधिग्रहण से संबंधित मामले में कुछ लोगों की शिकायत पर आमीन द्वारा शुक्रवार को मापी करायी गयी है. जिसके बाद उनकी भी शिकायत दूर कर ली जायेगा, जबकि लाइन डिस्प्यूट का काम 19 जनवरी के बाद सुनवाई कर समाप्त की जायेगी. उन्होंने बताया कि बंगाली बाजार रेल ओवर ब्रिज निर्माण में तीन एकड़ 12 डिसमिल जमीन अधिग्रहण किया जाना है, जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य समय से पूर्व संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है