मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया मोबाइल व नकदी
मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया मोबाइल व नकदी
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा चौक स्थित सत्संग मंदिर के समीप एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित दुकान मालिक विजय शंकर भगत के पुत्र रोहित कुमार ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए आवेदन में कहा कि वे प्रतिदिन की तरह 20 अगस्त की शाम दुकान बंद कर रात में घर चले गये थे. अगले दिन शुक्रवार सुबह करीब सात बजे जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो दुकान से 15 पीस मोबाइल गायब था. जिनका अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये है. इसके अलावा गल्ले से 10 हजार रुपये नकद एवं चार पीस कस्टमर के मोबाइल जो रिपेयरिंग के लिए रखा था, वह भी चोरी कर लिया गया. पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवन कानूनी कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
