चोरों ने काट लिया कृषि विभाग के बिजली का तार
प्रखंड क्षेत्र के खुरासान गांव में अज्ञात चोरों द्वारा कृषि विभाग के बिजली का तार काट लिए जाने की शिकायत किसानों ने दर्ज करायी है.
किसानों ने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के खुरासान गांव में अज्ञात चोरों द्वारा कृषि विभाग के बिजली का तार काट लिए जाने की शिकायत किसानों ने दर्ज करायी है. प्रखंड क्षेत्र के खुरासान निवासी सुमन कुमार पिता वकील यादव ने बनमा ईटहरी बिजली विभाग के जेई को दर्जनों हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. आवेदन में बताया गया कि उनके दादा रामतारा यादव के नाम से कृषि बिजली कनेक्शन लिया गया था. बीते 28 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत के पास से गुजरने वाले करीब एक किलोमीटर लंबे 11 हजार वोल्ट लाइन के तार को काटकर चोरी कर ली है. इस घटना से किसानों के खेतों में सिंचाई पूरी तरह ठप हो गयी है.ग्रामीण रोशन यादव, विकास शर्मा, दीपक कुमार, संजीत कुमार, बुचो राम, शशि कुमार, दुखा यादव समेत अन्य ने बिजली विभाग से नया तार लगवाकर कृषि कनेक्शन शीघ्र बहाल करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न जगहों पर ट्रांसफार्मर पर जंगली पौधों ने अपना आशियाना बना लिया है. कुछ किसान अपने जानवर को सड़क किनारे चराते रहते हैं. बिजली रहने पर हर जंगली जानवर चारा खाने के दौरान विद्युत स्पर्श हो सकता है. अगर कोई लोग संयोग से उधर आ गया तो बिजली स्पर्श से मौत भी हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की शिथिलता के कारण क्षेत्र में दर्जनों ऐसे पोल और ट्रांसफार्मर हैं, जिसमें जंगली पौधे उग आये हैं और खतरा का आमंत्रण दे रहा है. ग्रामीण एवं आमलोगों को सड़क से आने जाने में डर बना हुआ रहता है और बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं.
वहीं इस संबंध में कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से जंगली पौधे को हटाने के लिए लाइनमैन को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
