दुनिया बहुत तेजी से बढ़ रही डिजिटाइजेशन की ओरः डॉ संजीव

दुनिया बहुत तेजी से बढ़ रही डिजिटाइजेशन की ओरः डॉ संजीव

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 6:02 PM

एमएलटी कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन सहरसा. एमएलटी कॉलेज के बीसीए विभाग व टेक परिवर्तन बिहार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. बीसीए समन्वयक डॉ संजीव कुमार झा ने उदघाटन वक्तव्य देते कहा कि दुनिया बहुत तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही है. भविष्य में रोजगार भी पूरी तरह कंप्यूटर शिक्षा पर आधारित होगी. कंपनी के सीईओ प्रवीण पांडे ने छात्रों को बिहार की आईटी नीति डिजिटल इंडिया पहल, ग्राफिक डिजाइनिंग, एथिकल हैकिंग, फुल स्टैक डेवलपमेंट एवं एआई जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने छात्रों को अपस्किलिंग व निजी क्षेत्र में बढ़ते आईटी नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में शिक्षक आदेश चौहान, सहायक संजीव झा सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है