सप्ताह में एक या दो दिन कुछ देर के लिए खुलता है उप स्वास्थ्य केंद्र
सप्ताह में एक या दो दिन कुछ देर के लिए खुलता है उप स्वास्थ्य केंद्र
बराही उप स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने से लोगों को नहीं मिल रहा लाभ सोनवर्षा . प्रखंड क्षेत्र के बराही पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोला गया. लेकिन इनसे स्वास्थ्य सेवा का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में इलाज के लिए लोगों को सोनवर्षा सीएचसी या फिर निजी क्लिनिक में जाना पड़ता है. बराही उप स्वास्थ्य केंद्र का पिछले साल के सितंबर महीने में उद्घाटन किया गया था. जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल था. लेकिन लगभग आठ महीने बीतने के बाद भी लोगों को इस केंद्र से पूरी तरह से सुविधा नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी के चलते इस केंद्र पर आए दिन ताला ही लटका रहता है. जिससे क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. शनिवार को जब बराही में पदस्थापित सीएचओ पंकज कुमार से दूरभाष पर पूछने पर बताया कि शुक्रवार व शनिवार को उनकी ड्यूटी बराही उपकेंद्र पर रहती है. लेकिन आज वे सहसौल उपकेंद्र पर हैं. बताया कि पिछले एक सप्ताह से बराही केंद्र बंद है. जब खुलने के बारे में पूछा गया तो बताया कि अगले शुक्रवार को खुलेगा. इससे यह पता चलता है कि क्षेत्र के लोगों को इस केंद्र से कितना लाभ मिलता होगा. पंचायत के मुखिया कुमकुम सिंह ने बताया कि कुछ देर के लिए सफ्ताह में एक या दो दिन खुलता है. बाकी दिन ताला ही लटका रहता है. वहीं सीएचसी प्रभारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि आज हम छुट्टी पर हैं. बाद में बताते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
